विधायक मनीषा पंवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी व गुमशुदगी की पोस्ट, केस दर्ज https://ift.tt/319Fv9N

सोशल मीडिया पर शहर विधायक मनीषा पंवार की गुमशुदगी को लेकर एक भ्रामक पोस्ट शुक्रवार को शेयर करने के बाद वायरल हो गई। इसे लेकर उनके समर्थकों की ओर से कमिश्नरेट के कई थानों में शहर विधायक की छवि खराब करने को लेकर केस दर्ज हुए। पोस्ट में विधायक का फोटो लगाकर उन्हें गुमशुदा बताया गया।

इसे लेकर सरदारपुरा थाने में अनिल सिंह पुत्र गणपत सिंह की ओर से रिपोर्ट दी गई। अनिल सिंह ने रिपोर्ट में बताया कि फेसबुक व वाॅटसएप पर शुक्रवार को संदेश देखा- इसमें विधायक मनीषा पंवार को बदनाम करने की नीयत से किसी ने आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने के बाद वायरल की। जातिगत टिप्पणी काे लेकर रावणा राजपूत समाज के लोगों में भी रोष है।

भ्रामक पोस्ट व विधायक की छवि खराब करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। समाज स्तर पर भी पुलिस से मांग की गई कि भ्रामक पोस्ट, जातिगत टिप्पणी व विधायक की छवि खराब करने वालों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई हो।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hQrjJi

Comments