घर में घुसकर वृद्ध दंपती को पीटा https://ift.tt/2PcQ8mK

घर में घुसकर एक वृद्ध दंपती व उसके पुत्र के साथ मारपीट करने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि हंसेरा निवासी टीकूराम ब्राह्मण(66) ने शेराराम ब्राह्मण, लालूराम, मंजू, आरती व रूखमा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

रिपोर्ट में बताया कि 29 जुलाई की शाम को मेरे को दवाई दिलाने के लिए मेरा भानजा छगनलाल मेरे घर आया हुआ था। इस दौरान वह और उसकी पत्नी व भानजा घर पर बैठे थे। शाम साढे चार बजे बीकानेर जाने की तैयारी कर रहे थे। तब आरोपी एकराय होकर हमारे घर में घुसकर लाठियों, थाप-मुक्कों व लातों से बुरी तरह मेरे व मेरी पत्नी के साथ मारपीट की। इस दौरान भानजे छगनलाल को भी पीटा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2D7z2nA

Comments