जिले में शुक्रवार को छह और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें से 5 केस शहर के हैं, वहीं एक पॉजिटिव हिंडाैली में आया है। इसके अलावा नागदी बाजार का एक व्यक्ति जयपुर में जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव आया है। शहर में कहारगली का पुरुष (45), सरस्वतीविहार देवपुरा का युवक (35), रजतगृह कॉलोनी का पुरुष (49), गुुरुनानक कॉलोनी का युवक (35), बाहरली बूंदी का युवक (39) शामिल हैं।
अब तक दो महिलाओं-दो पुरुष की कोरोना से मौत हो चुकी है। इसमें एक महिला कांटीअस्तोली की, दूसरी मौत शहर के सब्जीमंडी इलाके के बुजुर्ग और तीसरी केपाटन के जयपुर में भर्ती कांग्रेस नेता और ईश्वरनगर की निवासी कोटा में भर्ती महिला की मौत शामिल है। हिंडाैली में भी कोरोना प्रवेश कर गया है। अब तक रोगियों का आंकड़ा 136 पहुंच गया है। इसमें जयपुर का केस शामिल नहीं है।
रजतगृह कॉलोनी गेट नंबर 5-6 में एक ट्रैक्टर कंपनी का कर्मचारी पॉजिटिव आया है। यह कर्मचारी बैंक में कैश जमा कराने जाता था। बैंक के कैशियर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस पर कर्मचारी ने भी 28 जुलाई को कोरोना टेस्ट कराया था। कर्मचारी की पत्नी, बेटी-बेटे का सैंपल लेकर करीबी 10 पड़ाेसी परिवाराें को क्वारेंटाइन किया गया है। हिंडाैली में 40 वर्षीय स्वास्थ्यकर्मी पॉजिटिव निकला है। इस बीच मेडिकल टीम ने शुक्रवार को 310 सैंपल जांच के लिए भिजवाए गए हैं, अब 960 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग है।
मुग्धा सिन्हा आज आएंगी: जिले की प्रभारी सचिव मुग्धा सिन्हा शनिवार को बूंदी आएंगी। वे कोरोना से जुड़े प्रशासनिक इंतजामों का जायजा लेगी।
अस्पताल के अन्य वार्ड खाली... तीन वार्डों में 3 रोगी ही भर्ती
मौसमी बीमारियों के पीक सीजन में भी जिला अस्पताल से रोगी नदारद हैं। इस सीजन में अस्पताल के वार्ड फुल रहते हैं, हालत यह है कि बेड फुल होने के कारण 40-50 रोगी तो फर्श पर लेटकर इलाज कराते हैं। आइसोलेशन वार्ड में कोरोना रोगी की मौत के बाद शुक्रवार को 50-50 बेड की कैपेसिटी वाले तीनों मेडिकल वार्डों में महज तीन मरीज ही भर्ती थे, हर वार्ड में एक-एक मरीज, ये तीन मरीज भी ब्लड की जरूरत वाले थे। आइसोलेशन वार्ड में 17 मरीज भर्ती थे, जिनमें एक की मौत के बाद 16 रह गए, इनमें भी 10 कैदी और 6 अन्य मरीज हैं।
नगरपरिषद कर्मियों ने किया बुजुर्ग को सुपुर्दे खाक
जिला अस्पताल के आइसोलेशन में भर्ती बुजुर्ग की बीते रोज कोरोना से मौत के बाद उसे मीरागेट कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक कर दिया। शहर में कोरोना से यह पहली मौत है और पहली बार जिले में किसी कोरोना पॉजिटिव का अंतिम संस्कार हुआ। ऐसे में सुपुर्दे खाक करते वक्त अस्पताल के वार्ड ब्वाॅय, नगरपरिषद के दो कर्मी, और बुजुर्ग के दोनों बेटाें ने पीपीई किट पहनकर सारी प्रक्रिया की। प्रशासन ने तहसीलदार को नियुक्त किया था। सुबह 10 बजे कोविड प्रोटोकॉल के साथ शव अस्पताल की मोर्चरी से एंबुलेंस से रवाना किया गया। सेनेटाइज के लिए दमकल थी। मीरागेट कब्रिस्तान के बाहर पीपीई किट पहनकर पांच लोगों ने नमाज पढ़ी। जहां सुपुर्दे खाक की जगह, कर्मचारियों को सेनेटाइज किया गया।
घबराहट थी, पर फर्ज भी निभाना था: फायरब्रिगेड के कर्मचारी इकराम-सुरेश मेघवाल पहली बार किसी कोरोना पॉजिटिव शव को दफना रहे थे। इकराम बताते हैं कि घबराहट स्वाभाविक है, पर कर्तव्य निभाना था, नौकरी करनी है। पीपीई किट पहनकर प्रक्रिया पूरी की। उन्हें फिर सेनेटाइज किया गया, इसके बाद वे ड्यूटी पर लौट आए। कब्रिस्तान में मौजूद दोनों बेटे भी पिता के गम में डूबे थे। एक बेटा तो थोड़ी देर के लिए बेसुध-सा हो गया, जिस पर पीपीई किट खोलकर लिटाया और हवा की, थोड़ी देर बाद वह नाॅर्मल हुआ।
कोरोना वायरस से कांग्रेस नेता की जयपुर में हुई मौत
केशवरायपाटन. कोरोना पॉजिटिव आए स्थानीय कांग्रेस नेता और नगरपालिका के ठेकेदार की जयपुर में इलाज के दौरान शुक्रवार रात को मौत हो गई। कांग्रेस नेता की कोटा में इलाज के समय सैंपल लेने पर 28 जुलाई को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिस पर परिजनों व संपर्क में आए 40 जनों के सैंपल लिए गए थे। इनमें नगरपालिका कर्मचारी भी शामिल थे। अपना इलाज कराने के लिए 29 जुलाई को वे जयपुर चले गए थे।
बाद में पत्नी-बहू व पोती की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने पर तीनों को केशवरायपाटन कोविड केयर सेंटर में ही भर्ती कर इलाज चल रहा है। मौत से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में शोक छा गया। एसडीएम अभिषेक चारण ने बताया कि कोविड-19 की पालना के तहत उनको जयपुर में ही शनिवार को दफनाया जाएगा। संबधित क्षेत्र को पहले ही जीरो मोबिलिटी घोषित किया हुआ है। सतर्कता बढ़ा दी गई है।
कोरोना पीड़ित महिला की मौत
केशवरायपाटन. कोरोना संक्रमण से पीड़ित ईश्वरनगर निवासी 32 वर्षीय विवाहिता की कोटा में मौत हो गई। पहले से किडनी की बीमारी से पीड़ित होने से एमबीएस में उसकी डायलिसिस चल रही थी। 24 जुलाई को रिपोर्ट में पाॅजिटिव आने के बाद उसे मेडिकल काॅलेज में भर्ती करवाया गया था। उसके बाद बेटे-बेटी भी पाॅजिटिव आए। उनको गांव में घर पर क्वारेंटाइन कर इलाज किया जा रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30fzIjC
Comments
Post a Comment
Thanks for your reply...