रानीवास गांव में 20 फुट गहरा गड्‌ढा खोदा, दो बालक डूबे https://ift.tt/319Fv9N

सदर थाना इलाके के ग्राम पंचायत रलावता के रानीवास गांव के समीप शुक्रवार को 20 फुट गहरे गड्ढे में में डूबने से दो स्कूली बालकों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि अभिषेक पुत्र हनुमान गुर्जर (15)तथा राहुल पुत्र सीताराम गुर्जर (12)दोनों दोस्त थे। सुबह 8 बजे दोनों बकरियों को लेकर चराने के लिए घर से निकले थे।

इसी दौरान अभिषेक पैर फिसल से गहरे गड्ढे में गिर गया। उसे बचाने के चक्कर में राहुल भी गड्ढे में कूद गया और दोनों के दलदल में फंसने के बाद डूबने से मौत हो गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31aEWwx

Comments