ईद और रक्षाबंधन पर उत्कर्ष क्लासेस ने देशभर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को बीस ऑनलाइन कोर्सेज पर 5 निशुल्क मॉडल पेपर्स की सौगात दी है।
उत्कर्ष क्लासेस एंड एजुटेक प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ एवं फाउंडर निर्मल गहलोत ने बताया कि कोरोना काल में देशभर के लाखों विद्यार्थी घर पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। उनकी तैयारी को अधिक बेहतर और प्रभावी बनाने के लिए बीस ऑनलाइन कोर्सेज के लिए निशुल्क 5 मॉडल टेस्ट पेपर्स की सौगात दी गई है ।
गहलोत ने बताया कि उत्कर्ष एप में उपलब्ध बीस ऑनलाइन कोर्सेज जैसे रीट लेवल प्रथम, रीट लेवल द्वितीय, सामाजिक अध्ययन और विज्ञान, गणित, पटवार, कॉन्स्टेबल, आईएएस-प्री, आरएएस-प्री, नीट-जेईई, हाइकोर्ट ग्रुप- डी, रेलवे एनटीपीसी, क्लैट, स्कूल व्याख्याता प्रथम पत्र, एसएससी, बैंक क्लर्क व पीओ, लाइब्रेरियन, बीएसटीसी, आरजेएस व स्टेट ज्यूडिशियल सर्विसेज और पीटीईटी के लिए मॉडल पेपर्स प्राप्त होंगे ।
मॉडल टेस्ट पेपर्स में टेस्ट की तिथि 5, 7, 9,11 और 13 अगस्त होगी, टेस्ट के लिए 24 घंटे का समय दिया जाएगा। मॉडल टेस्ट पेपर्स में 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले 1300 विद्यार्थियों को लॉटरी द्वारा चयन होने पर उत्कर्ष का कोई भी एक संपूर्ण ऑनलाइन कोर्स प्रदान किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39LlPwJ
Comments
Post a Comment
Thanks for your reply...