19 दिन में मर्डर का पर्दाफाश, पत्नी पर बुरी नीयत रखने पर रची ठिकाने लगाने की साजिश https://ift.tt/319Fv9N

पुलिस ने 19 दिन में सुवांसा इलाके में चितावा गांव के युवक दीपक नायक मर्डर केस का राजफाश कर हत्यारे को भी गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का आरोपी मृतक के गांव चितावा का सोनू रैगर पुत्र गोपीलाल रैगर है। क्योंकि यह ब्लाइंड मर्डर था, ऐसे में पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया था, इसके लिए पुलिस को काफी दौड़धूप करनी पड़ी। एसपी शिवराज मीना ने बताया कि केपाटन थाना के सुवांसा इलाके में 10 -11 जुलाई की रात चितावा गांव के दीपक नायक की लाश लाडपुर नहर के पास ड्रेन के नाले में मिली थी। 11 जुलाई को मृतक के छोटे भाई की रिपोर्ट पर थाने में 302 का मुकदमा दर्ज हुआ। इन दिनों में पुलिस ने तीसरे ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया है। इससे पहले रिटायर्ड जेईएन, शराब ठेके के सेल्समैन के ब्लाइंड मर्डर का भी खुलासा पुलिस कर चुकी है।

एसपी ने बताया कि हत्यारोपी ने अब तक पूछताछ में बताया कि दीपक नायक उसकी पत्नी पर बुरी नीयत रखता था, अक्सर उसे छेड़ता था। हत्या के रोज भी जब उसने पत्नी का हाथ पकड़ा तो उसे ठिकाने लगाने की साजिश रच डाली।
आरोपी ने दीपक को सुवांसा से पेट दर्द की गोलियां लाने के बहाने बाइक पर अपने साथ ले लिया। नहर के पास मौका देखकर उसने वहां खाली पड़ी बीयर की बोतल जोर से सिर पर मारी। इस वार से दीपक बेसुध हो गया। फिर वह उसे तब तक मारता रहा, जब तक कि वह मर नहीं गया। मर्डर के बाद आरोपी गांव से फरार हो गया।

रात का खाना खाकर निकला था दीपक

मृतक के भाई नरेश ने थाने में रिपोर्ट दी कि 10 जुलाई की रात 8.30 बजे छोटा भाई दीपक खाना खाकर गांव में सड़क की तरफ निकल गया था, अगली सुबह मां ने बताया कि दीपक अब तक घर नहीं लौटा। उसके मोबाइल पर कॉल किया तो किसी ओर ने फोन उठाकर बताया कि उसका भाई सुवांसा की ड्रेन कालीखाड़ में पड़ा है।

हत्यारे तक ऐसे पहुंची पुलिस: एएसपी किशोरीलाल के निर्देशन में केपाटन डीएसपी दीपक गर्ग, थानाप्रभारी लखनलाल मीणा के नेतृत्व में स्पेशल टीम बनाई गई। तालेड़ा थानाधिकारी रमेशचंद, कापरेन थानाधिकारी बुद्धिप्रकाश नामा को भी लगाया गया। साइबर टेक्नीक और मनोविज्ञान का भी सहारा लिया गया। विभाग के एक्सपर्ट्स को भी लगाया गया। संदिग्धों, पूर्व अपराधियों से पूछताछ की गई। टीम के कांस्टेबल रघुराजसिंह, सुरेश, महावीर, कृष्णकुमार, सुरेंद्र, अशोक श्रृंगी, गिरीराज मीणा सहित जिला साइबर के सैल के इंचार्ज टीकमचंद राठौर शामिल रहे। एसपी ने बताया कि ब्लाइंड मर्डर के खुलासे में अच्छा काम करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3192OQW

Comments